गोविंदपुरी पुलिस चौकी पुलिस जवान से की मारपीट, कार रोकने पर की अभद्रता, पुलिस ने दर्ज की FIR

ग्वालियर. सड़क पर चेकिंग कर पुलिस जवान ने जब एक तेज रफ्तार कार को रोका तो चालक ने जवान के साथ अभद्रता कर दी, जवान ने विरोध किया तो कार चालक ने सड़क पर मारपीट कर दी। घटना रविवार की रात विश्वविद्यालय थाना इलाके के गोविंदपुरी पुलिस चौकी के पास की है। जवान की मारपीट होते देखकर उसे बचाने पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों से भी कार चालक ने अभद्रता कर गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी दी। हंगामा कर रहे आरोपी को किसी तरह पुलिस कर्मियों ने पकड़ा और थाने पहुंचाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला
शहर के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सिंह यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एएसआई सुरेन्द्र मुजौरिया, प्रधान आरक्षक महादेव, आरक्षक अनुराग के साथ गोविन्दपुरी चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रहा था। तभी एक कार MP30 C-5539 सफेद कलर आती दिखाई दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार का कांच नीचे कर कुलदीप से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब जवान ने उसे सभ्यता से बात करने को बोला तो कार चालक कार से उतर कर आया। कार सवार ने कार से उतरते ही उसे धक्का देकर गिरा दिया। इतना ही नहीं उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। जब वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने और समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वह उसे जानते नहीं है वह अरविंद गुर्जर है और जो बीच में आएगा, उसे जान से खत्म कर देगा।
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बता रहा
थाने में आने के बाद आरोपी स्वयं को बसपा और कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताकर पुलिस कर्मियों को चमकाता रहा। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी एक निजी बैंक में जॉब करता है। किसी नेता से उसका कोई संबंध नहीं है।
पुलिस बोली
इस संबंध में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीपकुमार ने बताया है कि पुलिस जवान से अभद्रता करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।