MP में 10 प्रतिशत महंगी हो सकती है शराब

भोपाल. मध्य प्रदेश में शराब के दाम 10 प्रतिशत बढ सकते है। वजह यह है कि राज्य सरकार ने शराब पर 10 प्रतिशत वैट बढाने का निर्णय लिया है। उदाहरण के लिए शराब पर वैट 350 रुपये प्रूफ लीटर था, 10 प्रतिशत बढोतरी करने पर यह 385 रुपये प्रूफ लीटर हो जाएगा। बता दें कि एक लीटर के बराकर एक प्रूफ लीटर होता है। हालांकि वैट बढाने के साथ ही आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि शराब निर्माता कंपनी मनमाने तरीके से शराब का मूल्य नहीं बढा सकेंगी। दरअसल शराब निर्माता कंपनी का तर्क होता है कि उनकी शराब विभिन्न राज्यों में विक्रय की जाती है। ऐसे में दूसरे राज्यों से तुलना कर शराब की कीमत में वृद्धि की जाती है। लेकिन अब शराब की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी और एमआरपी मध्य प्रदेश के पडोसी राज्यों में शराब पर वैट और कीमत की तुलना कर जो राज्य के अनुकूल होगा उसके आधार पर ही शराब का मूल्य तय किया जाएगा।
31 जिलों में शराब के ठेकों की ई-टेंडरिंग और बिड से होगी नीलामी
मध्य प्रदेश में 21 जिलों में शराब ठेकों की 100 प्रतिशत नीलामी की जा चुकी है। 81 समूहों ने शराब के ठेके उठाए हैं। अब 31 जिलों में शराब के ठेके होना है। नीलामी की प्रक्रिया के बावजूद जबलपुर और दमोह सहित अन्य जिलों में ठेके नहीं उठ पा रहे हैं। यहां ई-टेंडरिरंग और बिडिंग से नीलामी की जाएगी।