भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव, MP में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

महू. टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल बम भ फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोडे।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10.30 बजे जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोडने की बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए। मानक चौक, पत्ती बाजार, मार्किट चौक, कनॉट रोड, गफ्फार होटल मार्ग, सब्जी मार्किट क्षेत्र में भी पथराव होने लगा। 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा।
कैसे शुरू हुई हिंसा?
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी. रैली जब मस्जिद के पास पहुंची तो दो पक्षों में विवाद हो गया.