ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर जमीन को विकसित कर लीज पर दिया जाएगा

ग्वालियर. ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर 86 हजार वर्गफीट जमीन को विकसित कर लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए घाटीगांव में जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। ग्वालियर के अलावा मध्य प्रदेश में एनएच 52 भोजपुर-समलीकलां हाइवे पर भाटखेड़ी में 2.77 लाख वर्गफीट जमीन चिह्नित की गई है।
राहगीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल, अब भी राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लोगों द्वारा निजी तौर पर ढाबे, छोटे होटल व दुकानों का संचालन किया जाता है। इन राजमार्गों पर टोल प्लाजा के आसपास ही कुछ सुविधाएं मिल पाती है, जबकि नए बने एक्सप्रेस वे पर यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है। इसे देखते हुए अब पुराने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे भी यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। खाली पड़ी जमीन को लीज पर देने से सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा। इसके चलते अब यह पहल शुरू की गई है।
इन स्थानों का हुआ चयन
ग्वालियर-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-46 पर घाटीगांव के पास और भोजपुर-समलीकलां राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 52 पर भाटखेड़ी में जगह चिह्नित करने के साथ ही पानागढ़-पलसित पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 19 पर बुदबुद में, पानागढ़-पलसित पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 19 पर रसूलपुर में, वरोरा-वानी महाराष्ट्र राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 930 पर शेंबल में जगह चिह्नित की गई है।
ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर प्रक्रिया शुरू
ग्वालियर एनएचएआई मैनेजर प्रशांत मीना के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद भूमि को लीज पर देने से उसका उपयोग होता है और यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि हो जाती है। यही कारण है कि एनएचएआई की सहयोगी संस्था नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी द्वारा ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर घाटीगांव में खाली पड़ी भूमि को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू की है।