शिवाय गुप्ता अपहरणकांड में 2 नये आरोपियों के नामों का खुलासा, एक आरोपी भागा विशाखापत्तनम

ग्वालियर. शहर के चर्चित अपहरणकांड में कई चौकाने वाले नाम सामने आये है। अपहरणकांड में 2 नये नाम सामने आ रहे है। यह भी व्यापारी और उसके साले के परिवार के नजदीकी बताये जा रहे है। अभी तक अपहरणकांड में 4 की जगह 6 आरोपी सामने आ चुके है। शक्कर व्यापारी के 6 वर्षीय बेटे शिवाय के अपहरणकांड की जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस की स्पेशल टीमों के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
ममले में 2 और अपहरणकर्त्ताओं की भूमिका सामने आई है। जिन 2 नामों का खुलासा हुआ है। वह अभी पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे। पुलिस टीम ने उनकी पहचान कर ली है। अपहरणकर्त्ताओं की गिरफ्तार के लिये 4 टीमें ताबड़तोड़ दविश दे रही है। जो 2 नये नाम सामन आये है। वह भी परिवार के नजदीकी है। इनमें से एक आरोपी दूसरे राज्य में है। क्राइम ब्रांच की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिये दविश दे रही है।
3 दिन पहले ही हो जाता शिवाय का अपहरण
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शिवाय का अपहरण करने वाले लगातार उसके घर पर निगरानी रखे हुए थे। अपहरण की घटना 13 फरवरी की सुबह उस समय हुई थी जब शिवाय की मां उसे स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी। असल में यह पहला प्रयास नहीं था। अपहरणकर्ता इससे 3 दिन पहले सोमवार (10 फरवरी) को भी पूरी फिल्डिंग लगा चुके थे। बदमाश शिवाय के घर के आसपास ही घात लगाकर बैठे थे, लेकिन शिवाय बीमार था और डॉक्टर ने 2-3 दिन स्कूल न भेजने की सलाह दी थी। यही कारण है कि वह स्कूल जाना ताे छोड़ो पूरे दिन घर से बाहर भी नहीं निकला था। अगर वो बीमार नहीं होता तो 3 दिन पहले ही उसका अपहरण हो जाता।
अपहरण से पहले कई बार की रिहर्सल
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 2 माह से अपहरण की योजना बना रहे थे। करीब एक दर्जन से ज्यादा बार अपहरण की रिहर्सल भी कर चुके थे। इस दौरान प्लानिंग में जो कमी आई, उसे पूरा कर फुल प्रूफ योजना तैयार की थी। लेकिन ग्वालियर पुलिस पीछा करते हुए मुरैना तक आ गई। इससे पूरा प्लान बिगड़ गया। फिरौती मांगने के लिए भी शिवाय के मामा को चुना गया था। जिससे इसकी भनक पुलिस को ना लगे। लेकिन आरोपी 12 घंटे भी पकड़ को संभाल नहीं पाए और उसे छोड़ कर भागना पड़ा। उनका मानना था कि पकड़ (बच्चे) छोड़ने पर पुलिस शांत हो जाएगी। पड़ जाएगी और वह सुरक्षित बच जाएंगे, लेकिन पुलिस लगातार लगी रही और वह पकड़े गए।