पीडब्ल्यूडी ने बढ़ा हुआ वेतनमान नहीं देने पर हाईकोर्ट ने किया 2 आईएएस को तलब

ग्वालियर. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 2 कर्मचारियों को स्थाई वर्गीकरण की तिथि से बढ़ा हुआ वेतनमान न देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की अवमानना याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के ग्वालियर के मुख्य अभियन्ता एमएल सूर्यवंशी को जमकर फटकार लगाई है।
ज्ब उन्होंने आदेश के पालन के लिये और समय मांगा तो जस्टिस जीएस अहलूवायिा ने कहा -आदेश का पालन करने के लिये पर्याप्त समय दिया जा चुका है अब भीख मांगन की जरूरत नहीं है। मिस्टर सूर्यवंशी, इसके बाद हाईकोर्ट ने उस वक्त प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह और वर्तमान प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को 20 फरवरी को तलब किया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अवमानना के मामले में दोनों अधिकारियों को सुनवाई का अवसर देने के िलये बुलाया जा रहा है।