बिहार कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने जान दे दी

पटना. बिहार से बड़ी खबर है जहां कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि पटना में एमएलसी आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली है. सचिवालय डीएसपी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. इस दुखद घटना से खलबली मच गई है और राजनीति के गलियारे में शोक की लहर है. बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के 18 जनवरी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर शकील अहमद खान के बेटे को उनसे मिलवाया गया था.
बता दें कि शकील अहमद खान कदवा से विधायक हैं और उनके बेटे का नाम अयान खान था. अयान शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था. उनकी एक बेटी है जो इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है. अयान 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और उसकी उम्र। 17 साल थी.
शकील अहमद खान पहली बार 2015 में बिहार के कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. जून 2023 में डॉ शकील अहमद खान को बिहार में कांग्रेस का विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया गया था. शकील अहमद खान का कद इस बात से समझा जा सकता है कि उनकी पहुंच सीधे राहुल गांधी तक रहती है. हाल में जब राहुल गांधी बीते 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे तो उन्होंने अपने बेटे अयान खान को मिलाया था.