2000 पुलिस जवान तैनात, नेशनल हाईवे जाम, ट्रैक्टर-ट्रालियां में चंडीगढ़ आ रहे किसान

चंडीगढ़. सिटी ब्युटीफुल में बुधवार को किसानों का हल्ला बोल है. यहा पर पंजाब के किसान टैक्ट्रर मार्च निकालने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, चंडीगढ़ के बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से छोटे-बड़े 18 एंट्री पॉइंट सील किए गए हैं. वहीं, एंट्री प्वाइंट्स पर करीब 2000 पुलिस मुलाजिम लगाए गए हैं. सात एरिया की सभी डीएसपी और एसएचओ की तैनाती भी की गई है.

जानकारी के अनुसार, किसी को भी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चंडीगढ़ में इंटर नहीं होने दिया जाएगा. इसे लेकर सीनियर अधिकारियों ने अपनी पुलिस ऑफिसर्स को ब्रीफ कर दिया है. उधर, किसानों के हल्ला बोल की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है. जीरकपुर की तरफ से चंडीगढ़ में एंट्री प्वाइंट पर पुलिस की बैरिकैडिंग में चलते अब लंबा जाम लगा है और यहां पर वाहनों की जांच की जा रही है. उधर, चंडीगढ़ पुलिस और पंजाब पुलिस के अफसरों में मीटिंग हुई है और किसानों को रोकने को लेकर चर्चा की गई है. मोहाली की तरफ से भी वाहन चालकों को चंडीगढ़ में दाखिल होने में परेशानी हो रही है. सबसे अधिक दिक्कत नौकरी पेशा वालों को है और दफ्तरों के लिए लोग घरों से निकले हैं.