पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले के बाद जांच एजेंसियों में अधिकारियों को बदला जा रहा

भोपाल. पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद जांच एजेंसियों में अधिकारियों को बदला जा रहा है। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और निरीक्षकों के स्थानांतरण के बाद अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की विभिन्न इकाइयों से नौ उप पुलिस अधीक्षकों काे दूसरी जगह भेज दिया गया। इनमें अधिकतर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ थे।
गुरुग्राम में टेरर फंडिंग के संदेही की मौत के बाद एटीएस डीआईजी और एआईजी बदले
गुरुग्राम (हरियाणा) में सात जनवरी को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में टेरर फंडिंग के संदिग्ध आरोपित की मौत के बाद डीजीपी कैलाश मकवाणा ने मंगलवार को एटीएस की पूरी टीम को बदल दिया है। डीआईजी एटीएस तरुण नायक को पुलिस मुख्यालय में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में सीआइडी शाखा में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) आदित्य प्रताप सिंह को एआइजी एटीएस बनाया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रणय कुमार नागवंशी को एआईजी एटीएस से एआइजी साइबर, सारिका शुक्ला एआइजी (विशेष शाखा) पुलिस मुख्यालय को एआईजी साइबर पुलिस मुख्यालय, वैभव श्रीवास्तव एआइजी साइबर को एआइजी एटीएस और रश्मि गुप्ता खरया को एआइजी साइबर से एआइजी विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।
बता दें कि गुरुग्राम में एक होटल में पूछताछ के दौरान मधेपुरा (बिहार) के रहने वाले हिमांश कुमार की दूसरी मंजिल से कूदकर भागने के दौरान गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद एटीएस की टीम में शामिल निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।