MP की बिजली होगी महंगी

भोपाल. मध्य प्रदेश के नागरिकों को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। प्रदेश की बिजली कंपनियों (डिस्कॉम) ने बिजली की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है। इस प्रस्ताव के पीछे का कारण साल 2023-24 में बिजली कंपनियों का 4344 करोड़ रूपए का घाटा होना बताया गया है। इस घाटे की भरपाई के लिए कंपनियों ने 7.5 प्रतिशत तक बिजली दरों को बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है।
बिजली कंपनियों ने अपने याचिका में बताया कि ‘साल 2023-24 में उनका खर्चा अनुमानित लागत से ज्यादा है, जिसके लिए दरों में बढ़ोतरी आवश्यक है।’बता दें कि हर साल बिजली की कीमतें नियामक द्वारा तय की जाती हैं। यह दरें अनुमानित उत्पादन लागत पर आधारित होती है। साल के अंत में बिजली कंपनियां (डिस्कॉम) वास्तविक खातों के आधार पर कीमतों को एडजस्ट करने के लिए नियामक के समक्ष ट्रू-उप पिटीशन दायर करती है।