सुरक्षा मिली तो करेंगे बड़े खुलासे पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा
भोपाल. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की ओर से उनके अधिवक्ता सूर्यकांत बुझाड़े ने सौरभ और उसके परिवार के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। इस बारे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि इस मामले में जो आरोपित हैं, वे जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन सहयोग तभी कर पाएंगे, जब वे सुरक्षित महसूस करेंगे।
सौरभ की जान को खतरा
अधिवक्ता बुझाड़े का कहना है कि वह बहुत जल्द ही ईडी के विरुद्ध सौरभ पर लगे झूठे आरोपों के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सौरभ की जान को खतरा है। ये मामला हम जितना समझ रहे हैं, उससे कहीं बड़ा है।
पुराना सिंडीकेट, सौरभ तो प्यादा है
सौरभ से सोना और अकूत संपत्ति बरामद होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पुराना सिंडीकेट है। सौरभ तो केवल एक छोटा सा आरोपित है। उसके सिर पर केस मढ़ दिया गया है।
सीएम से सुरक्षा की मांग
उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश की मोहन सरकार से इन्हें सुरक्षा देने की मांग की है। बता दें कि सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल की अग्रिम जमानत के लिए भी अधिवक्ता सूर्यकांत ने विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में याचिका लगाई थी, जो निरस्त हो चुकी है।