दही-चूड़ा खाने गए नीतीश, गायब हो गए चिराग, बैरंग वापस लौटे CM साहब
पटनाः बिहार में दही-चूड़ा की पॉलिटिक्स शतरंज के किसी चाल से कम नहीं है. इसी दही-चूड़ा के भोज के जरिए सालों पुराने गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो कई बार नाराजगी भी सामने आ जाती है. इसी कड़ी में बिहार में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चिराग पासवान ने अपने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय पर दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी आमंत्रित थे. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब नीतीश कुमार लोजपा (रा) कार्यालय पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान मौजूद ही नहीं थे. वहीं इस मामले पर एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समय से पहले आ गए थे.
पार्टी के अन्य नेताओं ने सीएम नीतीश का स्वागत किया. लोजपा (रा) के कार्यालय पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ देर तक लोजपा कार्यालय रुके और फिर निकल गए. चिराग पासवान ने खुद नीतीश कुमार को मकर संक्रांति के भोज का निमंत्रण दिया था. लेकिन मंगलवार को वो ही कार्यालय में मौजूद नहीं थे. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मकर संक्रांति के भोज का निमंत्रण दिया था.