RJD MLA आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर ED की रेड, मचा हड़कंप
पटना. आरजेडी विधायक और तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री आलोक मेहता के अलग-अलग ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी (ED) की टीम छापेमारी करने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आलोक मेहता के अलग-अलग करीब 19 ठिकानों पर एक साथ रेड कर रही रही है. बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई बैंक लोन से जुड़े मामले को लेकर हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला वैशाली कॉपरेटिव बैंक के लोन से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई करोड़ों के लेन-देन के मामले को लेकर की गयी है. वहीं ईडी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर अलग-अलग कागजातों की जांच कर रही है. बैंक लोन से जुड़े इस मामले में करोड़ों के लेनदेन को लेकर जांच चल रही है.