अमृतसर के पुलिस थाने में धमाका, खिड़कियां टूटीं, थाने का गेट बंद किया

पंजाब. अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर देर रात 10.5 बजे धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिडकियों के शीशे टूट गए। ब्लास्ट पुलिस स्टेशन के गेट के पास खुली जगह में हुआ। घटना के बाद थाने के गेट बंद कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार जिस चीज में धमाका हुआ उसे बाहर से थाने के अंदर की ओर फेंका गया था। धमाके की सूचना मिलते ह मजीठा के डीएसपी जसपाल सिं ढिल्लों मौके पर पहुंच गए। घटना के वक्त थाने में कई मुलाजिम मौजूद थे। घटना में किसी तरह का नुकसान हुआ या नहीं यह जानकारी नहीं मिल पाई।
मामले की गंाभीरता को भांपते हुए पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर अमृतसर रूरल पुलिस के एसएसपी चरणजीत सिंह ने कहा कि धमाके की आवाज आई है। पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले बुधवार सुबह ही अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बार पंजाब के पर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को मारने की कोशिश की गई थी इसके बाद से पूरे पंजाब में पुलिस हाईअलर्ट है।