इंदौर में नाइट कल्चर पर लगा बैन, अब रात भर नहीं चलेंगी पार्टियां

इंदौर. मध्य प्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर में माहौल को देखते हुए नाइट कल्चर पर बैन लगा दिया गया। सीएम मोहन यादव की इंदौर में बैठक थी। सीएम के निर्देश के बाद इंदौर में नाइट कल्चर पर बैन लगाने का फैसला लिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर में रात में बाजार खुलने की नई व्यवस्था लागू की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक बी.आर.टी.एस कॉरिडोर में विभिनन व्यवसायिक/औद्योगिक/कार्यालय आदि संस्थानों के लिए 24 घण्टे संचालन संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।