CM योगी पर भड़के कंप्यूटर बाबा, बोले-माफी मांगे वरना होगा आंदोलन
कभी शिवराज सिंह चौहान के करीबी रहे कंप्यूटर बाबा ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और हनुमान की जाति बताने वाले बयान पर माफी मांगने की मांग कर डाली.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने के बाद अब कंप्यूटर बाबा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ के हनुमान की जाति बताने वाले बयान के बाद शुरू हुई राजनीति से कंप्यूटर बाबा बेहद खफा हैं और उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए वरना आंदोलन किया जाएगा.
कंप्यूटर बाबा ने भगवान हनुमान की जाति विवाद पर योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि भगवान हनुमान पर दिए गए बयान पर योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो संत समाज उनके खिलाफ आंदोलन करेगा.
कंप्यूटर बाबा ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि हनुमानजी पर सबसे पहले बयान उन्होंने ही दिया जिसके बाद बीजेपी के अन्य नेता इस विवाद में कूद पड़े और अब हर कोई हनुमान जी की जाति को लेकर बयान दे रहा है. कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि 'मोदी-योगी धर्मविरोधी हैं'.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वो 14 जनवरी से मकर संक्रांति पर्व पर प्रयागराज में संगम पर जाकर स्नान करेंगे और योगी आदित्यनाथ ने तब तक माफी नही मांगी तो उनके खिलाफ संत समाज आंदोलन करेगा.