पेट्रोल-डीजल आज इतने रुपये हुआ सस्ता, फटाफट जानें नए रेट्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सस्ते हो रहे कच्चे तेल का असर भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पर दिख रहा है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता हो गया है. वहीं, इस दौरान डीज़ल के दाम 20 घटे है. राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 70.27 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि शुक्रवार को दाम 70.46 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं, माना जा रहा है कि सरकार आम चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लेगी.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल: 70.27 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 64.19 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल: 75.89 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 67.17 रुपये प्रति लीटर
आज क्यों सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं, इसीलिए पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि लीबिया की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन तेजी से बढ़ गया है. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम 40 फीसदी तक कम हो गए हैं. अक्टूर में कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि अब 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है