दलित कार्यकर्ताओं पर दर्ज पुलिस प्रकरण वापिस होंगे, कमलनाथ-दिग्विजय ने आश्वासन दिया

ग्वालियर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जी.डी.ए. के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय ने गत दिनों भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से अलग अलग भेंट कर उन्हें म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्वालियर अंचल के दलित कमजोर वर्गों की ओर से शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर दलित नेता गोपीलाल भारतीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से चर्चा कर इस वर्ष एस.सी./एस.टी. एक्ट को लेकर ग्वालियर चम्बल संभाग सहित राज्यभर में गत 2 अप्रैल को हुये आन्दोलन के दौरान घटित घटनाओं में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति (दलित वर्गों) के कार्यकर्ताओं / नेताओं / नागरिकों पर दर्ज सभी आपराधिक प्रकरण वापिस लेकर उन्हें खत्म किया जाना चाहिये का अनुरोध किया गया जिस पर कमलनाथ व दिग्विजय सिंह ने आश्वासन दिया है कि चुनाव घोषणा पत्र में दिये गये वचन अनुसार 2 अप्रैल 2018 को घटित घटना के संदर्भ में दलित वर्गों के नागरिकों / कार्यकर्ताओं / नेताओं पर दर्ज सभी पुलिस प्रकरण शीघ्र ही वापिस लिये जाऐंगे का भरोसा दिलाया गया, जिसके लिये कांग्रेस नेता गोपीलाल भारतीय ने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।