UP Election Results: यूपी में BJP की प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्‍य में प्रचंड जीत मिलने के बाद राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. इससे पहले उन्‍होंने कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई थी, जो कि यूपी में चुनाव जीतने के बाद पहली मीटिंग थी. इस मीटिंग में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा बृजेश पाठक, अनिल राजभर समेत कई मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया.

अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकात की. अपना पहला कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. इस दौरान उनके साथ यूपी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे .

बता दें कि पहली बार योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा को इस सीट पर 165499 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहीं सपा की शुभावती उपेंद्र दत्‍त शुक्‍ला को 60896 मत मिले हैं. सीएम ने इस सीट पर एक लाख से ज्‍यादा वोटों से जीत दर्ज की है.