RIP Dilip Kumar: दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शायरा बानो को फोन कर बंधाया ढांढ़स, राहुल ने जताई संवेदना
मुंबई. महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड आईसीयू में भर्ती थे. पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान के हैं और हमें उन्हीं की ओर लौटना है.' कुमार के निधन पर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया.
हिन्दी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग के इंतकाल से सियासत और सिनेमा से लेकर सारे देश में गम का माहौल है. उनके निधन की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिग्गज अभिनेता की पत्नी सायरा बानो को फोन कर ढांढस बंधाया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'
पीएम मोदी ने लिखा कि 'दिलीप कुमार जी को सिनेमा की दुनिया में महान शख्स के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अनोखी प्रतिभा का आशीर्वाद मिला था, जिस वजह से कई पीढ़ियों के लोग उनके चाहने वाले थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक नुकसान है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
दिलीप साहब के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा. गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.' सिंह ने लिखा, 'जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था. उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि, 'दिलीप कुमार साहब के निधन पर उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भारतीय फिल्मों में उनके अद्वितीय योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.' राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लिखा- 'अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले. उनका निधन भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत है और फिल्मों में उनके समृद्ध योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लिखा कि - महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. सिनेमा प्रेमी उन्हें उनके अमूल्य योगदान के लिए याद करेंगे. शोक संतप्त परिवार, प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदनाएं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि भारतीय फिल्म उद्योग के महानायक दिलीप कुमार के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. यह युग के अंत का प्रतीक है. परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
बता दें हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.