जन्माष्टमी पर्व पर दुर्लभ रियासतकालीन गहनों से होगा राधा-कृष्ण का श्रृंगार

ग्वालियर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तीन सितंबर को विभिन्न मंदिरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गोपाल मंदिर में करोड़ों रुपए के प्राचीन जेवरातों से भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का श्रृंगार किया जाएगा। जबकि सनातन धर्म मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, कुलैथ में भगवान जगन्नाथ मंदिर, रामद्वारे आदि मंदिरों में विशेष सज्जा और पूजन का आयोजन किया जाएगा।

गोपाल मंदिर में नगर निगम द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान राधा-कृष्ण का बेशकीमती गहनों से श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद उनका विधिविधान से पूजन कर भक्तों को दर्शनों के लिए मंदिर के पटों को खोला जाएगा। जन्माष्टमी पर भगवान का श्रृंगार करने के लिए पुलिस बल की सुरक्षा के बीच गहनों को लाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे भगवान के दर्शनों के लिए पट खोले जाएंगे। रात्रि में एक बजे के बाद भगवान के सभी आभूषण पुलिस बल के साथ जिला कोषालय में जमा कराए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मंदिर में पुलिस बल तथा क्लॉज सर्किट कैमरे लगाकर पल-पल की वीडियोग्राफी की जाएगी।