उज्जैन के मालीखेड़ी गांव में कोविड टीकाकरण के लिए गई टीम पर हमला, स्वास्थ्य अपनी जान बचाकर भागे

उज्जैन. उन्हेल तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में सोमवार को टीकाकरण करने पहुंचे दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दल में शामिल स्वास्थ्यकर्मी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे। घटना के बाद मौके पर एसडीएम व एसडीओपी पहुंचे और स्थिति को संभाला, वहीं लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन से लोग मर रहे है हमें वैक्सीन नहीं लगवाना है जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी।

जानकारी के अनुसार उन्हेल से स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वैन लेकर सोमवार की सुबह मालीखेड़ी वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। टीम ने नायब तहसीलदार अनु जैन, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारी थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने जब लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया साथ ही टीम को गांव से जाने के लिए भी कहा। पंचायत सचिव रेशमाबाई के पति शकील खां वैक्सीन के फायदे बताने लगे तो पारदी समाज के लोगों ने लाठी से हमला कर दिया। दल के समझाने पर कुछ लोगों व महिलाओं ने दल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। हमला होने पर दल में शामिल लोग जैसे-तैसे वहां से भागे और अपनी जान बचाई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला।