ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रात 2 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे का पहिया निकला, डिवाइडर की रेलिंग तोड़ रोड के दूसरी ओर तरफ जा गिरा, 18 मजदूर घायल
ग्वालियर. ग्वालियर झांसी हाईवे पर जौरासी घाटी पर रात 2 बजे मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे का पहिया निकल गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़कर रोड पर दूसरी ओर पहुंच गया। इससे ट्रॉली में सवार करीब 18 मजदूर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया। वहीं बाकी के मजदूर घाटी में ही रोड किनारे रात भर लेटे रहे।
ललितपुर से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली रात 2 बजे ग्वालियर की ओर जा रही थी। ट्रॉली में करीब 45 मजदूर ललितपुर, दतिया और शिवपुरी जिले के मनीखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र के सवार थे जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली जोरासी घाटी की ढलान पर पहुंचा तभी अचानक ट्रैक्टर के आगे का एक पहिया निकल गया इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुआ रोड के दूसरी ओर डबरा की तरफ मुड गया। गनीमत रही कि ट्रॉली नहीं पलटी जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रैक्टर चला रहे आगरा निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह मजदूरों को आगरा में आलू उखाड़ने के लिए ले जा रहा था।