ग्वालियर से 7 साल पहले लापता हुई पत्नी प्रेमी के साथ वृंदावन में मिली, पति के उड़े होश
ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के एक शख्स बीते सात साल से अपनी पत्नी (Wife) और दो बच्चों को तलाश रहा था. जब पत्नी उसे मिली तो शख्स हैरान रह गया. क्योंकि लापता हुई पत्नी ने चार बच्चों के पिता, जो उसका प्रेमी था, उससे शादी रचा ली और वृंदावन में रह रही थी. पुलिस ने प्रेमी के कॉल डिटेल से गुमशुदा पत्नी को ढूंढ निकाला, लेकिन अब पत्नी अपने पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी है.
ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाले जितेन्द्र सिंह कुशवाह शादी 15 साल पहले मुरैना जिले के सबलगढ़ निवासी सुधा जादौन के साथ हुई थी. शादी के बाद सुधा की जिद के चलते जितेंद्र उसके साथ सबलगढ़ में ही सुनील जादौन के मकान में किराए से रहते थे. शादी के दो साल के अंदर ही सुधा ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. कुछ साल बाद जितेंद्र सुधा को लेकर ग्वालियर के हजीरा इलाके में ही रहने लगा. इसी बीच जितेंद्र को राजस्थान के जयपुर में एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई तो जितेंद्र अपनी पत्नि सुधा औऱ दोनों बच्चों को ग्वालियर के किराए के मकान में छोड़कर नौकरी करने जयपुर चला गया.