100 बसें जांचीं, इनमें 25 ओवरलोड मिलीं; सीधी बस हादसे के बाद भी यात्रियों की जान से खिलवाड़
सीधी बस हादसे के बाद भी बस ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियाें की जान काे जाेखिम में डाल रहे हैं। साेमवार काे ग्वालियर से भिंड जा रही 52 सीटर बस क्रमांक एमपी 30 पी 1125 में 91 यात्री बैठाए गए। अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने इस बस काे पकड़ा ताे वे यात्रियाें की संख्या देखकर दंग रह गए। उन्हाेंने यात्रियाें काे उतारकर दूसरी बस से भिंड भेजा और ओवरलाेड मिली बस काे जब्त कर लिया।
उधर, मुरैना से आ रही 32 सीटर बस एमपी 06 पी 0217 में 52 यात्री बैठाए गए, लेकिन कार्रवाई के डर से ओवरलोड यात्रियाें काे कंडक्टर ने मुरैना राेड स्थित अटल द्वार से दाे किमी पहले उतार दिया। वृद्ध महिला यात्री शारदा ने यह जानकारी परिवहन अमले को दी।
दरसअल, जब महिला यात्री पैदल चलकर माैके पर पहुंची तब परिवहन अमला इस बस की जांच कर रहा था। पूरे दिन में परिवहन अमले ने 100 बसों की जांच की। इनमें से 25 बसों में कमियां मिलीं। इन बसों में से 2 बसों को जब्त किया गया है। जबकि अन्य बसाें को 58,500 रुपए जुर्माना वसूलकर छाेड़ दिया गया।
नोटिस देकर परमिट खत्म करेंगे
जिन बसों पर चालान की कार्रवाई हुई है, उनके ऑपरेटर को नोटिस देंगे। जो बसें ओवरलोडिंग या फिटनेस के मापदंड पर खरी नहीं मिलीं, उन्हें नोटिस देकर परमिट निरस्त किया जाएगा।
-अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त, प्रवर्तन