क्राईम ब्रांच एंव थाना आधारताल पुलिस की मिलावटी मसाले की फैक्ट्री पर दबिश

भारी मात्रा में मिलावटी जीरा, सरसों का तेल, सोंठ, सौंफ, अज्वाइन, तेजपत्ता, सोयाबीन बरी सहित पैकिंग हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली मशीने कीमती 6 लाख रुपये की जब्त, एक गिरफ्तार

भोपाल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों, सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण-अपराध गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं आधारताल पुलिस के द्वारा थाना आधारताल अंतर्गत आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में चल रहे अवैध कारखाने में दबिश देते हुए भारी मात्रा में मिलावटी जीरा एवं सरसोे का तेल, अज्चाइन, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोयाबीन की बरी, सौंफ कीमती 6 लाख रुपये की पकड़ी गई है।

क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना आधारताल अंतर्गत आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में एक फ्लैट किराये पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला एवं अन्य प्रोडक्ट कृष्णा गोल्ड के नाम से तैयार कर बाजार में बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना आधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बताये स्थान अनारो काम्पलेक्स में दबिश दी गई, फ्लैट के अंदर शैलेष जैन पिता जय कुमार जैन उम्र 36 वर्ष निवासी बड़कुल होटल के पास थाना विजय नगर का मिला सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली गई तो 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 350 किलो एवं 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, तथा कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए मिलावटी पैकेट एवं 22 टीन 15 लीटर वाले सरसो का तेल जिस पर फार्चून लिखा हुआ है एवं 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी मे भरा हुआ सरसो का तेल तथा कृष्णा गोल्ड आयल की 50 एमएल की 1440 एवं 125 एमएल की 360 बाॅटलें कार्टून में पैक की हुई तथा सरसों का तेल पैक करने हेतु खाली बाटलों की 25 बोरिया जिसमें लगभग 10 हजार बाटलें भरी हैं ,दो कार्टून ढक्कन, एक बोरी सोंठ जिसमें मुलतानी मिट्टी मिलाई हुई है तथा 3 बोरी मुलतानी मिट्टी एवं श्री कृष्णा युग स्पाइस तथा कृष्णा गोल्ड के रैपर 5 पैकेट, 4 बोरी सौंफ, 3 बोरी अज्वाइन, 1 बोरी तेजपत्ता, 2 बोरियों में पैक की हुई सोयाबीन की बरी, 10 किलो काली मिर्च, 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल एवं 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 सिलाई मशीन कीमती लगभग 6 लाख रुपये की मिली। पूछताछ पर शैलेष जैन ने बिना रजिस्ट्रेसन कराए अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर कृष्णा गोल्ड एवं श्रीकृष्णा युग स्पाईस के नाम से प्रोडक्ट तैयार कर बाजार में बेचना स्वीकार किया, खाद्य अधिकारियों को सूचित किया गया सूचना पर पहुचे खाद्य अधिकारियों कि उपस्थिति में जाॅच करते हुए शैलेष जैन एवं मुकेश जगवानी के विरुद्व धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना आधारताल मे कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना आधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राम सनेह शर्मा , आरक्षक अजय सोनकर, अजीत पटेल, सत्यसेन यादव, बलजीत सिंह , अनिल शर्मा, राजेश केवट, हरिशंकर गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।