ग्वालियर में ड्राफ्टमैन जफर अली ने वन विभाग में फॉरेस्ट एनओसी के बदले रिश्वत की खुलेआम डिमांड की, सीसीएफ ने सस्पेंड किया
ग्वालियर. वन विभाग में फॉरेस्ट एनओसी के बदले रिश्वत की खुलेआम डिमांड करने वाले ड्राफ्टमैन जफर अली को गुरूवार को मुख्य वन सरंक्षक (सीसीएफ) बीएस अन्नागेरी ने सस्पेंड कर दिया। सीसीएफ ने सस्पेंशन के आदेश जारी कर जफर अली के खिलाफ जांच भी शुरू कराई है। डीएफओ अभिनव पल्लव ने जफर अली की रिश्वत मांगने वाली रिकॉर्डिंग को सुना और इसके बाद ही तत्काल प्रस्ताव बनाकर सीसीएफ को भेज दिया था। अब जफर अली ने पहले कितनी एनओसी जाी की और क्या कार्यप्रणाली रही इसकी विशेष तौर पर जांच की जाएगी।
फॉरेस्ट एनओसी के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत मांगी
जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर में पदस्थ ड्राफ्टमैन जफर अली के सोनचिरैया अभ्यारण्य की डी-नोटिफाइड हो चुकी जमीन पर फॉरेस्ट एनओसी के नाम पर 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने के मामले को बताया गया। गिरवाई पर एक सर्वे नंबर की जमीन की रजिस्ट्री के लिए फॉरेस्ट एनओसी की जरूरत थी जिसमें जफर अली ने 8 हजार रुपये एनओसी का रेट बताया इसमें जफर अली ने यह भी इशारा किया कि फाइल और भी अधिकारियों पर जाती है।
फॉरेस्ट पहाडि़यों की जमीन निजी लोगों को बेचने के आरोप