दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तुरंत अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया
नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। जून में होने वाले कांग्रेस कार्यसमिति चुनाव से पहले दिल्ली राहुल रिटर्न अभियान की शुरूआत करने वाली पहली प्रदेश यूनिट बन गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में यह प्रस्ताव पास किया।
पीसीसी ऑफिस में हुई मीटिंग में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा और उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने राहुल के नाम की सिफारिश की है। आज देश बहुत ही कठिन हालात से गुजर रहा है ऐसे में राहुल को फिर से पार्टी की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
प्रस्ताव पास होने के बाद चौधरी ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष होने के नाते मैं कार्यकर्ताओं और समर्थकों की राहुल के प्रति भावनाओं को समझता हूं सिर्फ राहुल ही सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी से मुकाबला कर सकते है। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पहले मई में होने थे लेकिन 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया था बाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने चुनावों को जून में कराने का फैसला किया था तभी पार्टी के नए अध्यक्ष पर फैसला होगा।