सस्ता फ्लैट बताकर की डील और बैंक में बंधक फ्लैट की कर दी रजिस्ट्री

खासगी बाजार में रहने वाले कॉस्मेटिक कारोबारी के साथ बैंक में बंधक फ्लैट की रजिस्ट्री कर ठगी कर ली गई। काेतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि कॉस्मेटिक कारोबारी जगदीश पुत्र बाबूलाल अग्रवाल को उसके साथी विनोद सिंघल ने दो वर्ष पूर्व जयेंद्रगंज क्षेत्र में एक फ्लैट कम कीमत पर दिलाने का भरोसा दिया था।

कुछ समय बाद विनोद ने जगदीश को एक फ्लैट दिखाया, जो उन्हें पसंद आ गया। दाेनाें के बीच 21 लाख रुपए में सौदा तय हाे गया। इसके बाद जगदीश ने फ्लैट की रजिस्ट्री भी करा ली। इसके बाद जब वह फ्लैट पर पहुंचे ताे पता चला कि फ्लैट के दस्तावेज बैंक में गिरवी रखकर उस पर लोन निकाला गया है।

इस पर जगदीश ने विनोद से रुपए वापस करने को कहा ताे वह पहले तो भरोसा देकर टालता रहा और फिर गायब हो गया। पुलिस ने जगदीश की रिपोर्ट पर विनोद सिंघल उसकी पत्नी सरला सिंघल, आकाश और कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पूरे अपार्टमेंट को ही बैंक में रखा गिरवी और बेच दिया

जगदीश अग्रवाल ने बताया कि विनोद ने अपार्टमेंट में जितने फ्लैट बनाए, उन सभी को बैंक में गिरवी रखकर कर्ज लिया। इसके बाद इन्हीं फ्लैट को लोगों को बेच दिया। बैंक की क़िस्त जब जमा नहीं की गईं तो बैंक की ओर से पूरी बिल्डिंग को अपने कब्जे में लेने का नोटिस जारी कर दिया गया। यह नोटिस बिल्डिंग के बाहर भी लगा हुआ है।

रिटायर्ड एसई काे ब्याज पर पैसा चलवाने का झांसा देकर की ठगी

सिंचाई विभाग के रिटायर्ड एसई ओमप्रकाश गुप्ता काे ब्याज पर पैसा चलवाकर मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर हुंडी के दलाल नवीन कामरा ने ठगी कर ली। दलाल ने उनसे 15 लाख रुपए लिए और इसके बाद वापस नहीं किए। कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया, भगवती बाई धर्मशाला के पास रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता की कान्हा सेल्स के नाम से दुकान भी है। हुंडी के दलाल नवीन कामरा ने उनसे 15 लाख रुपए ब्याज पर चलवाने का झांसा देकर लिए और हड़प गया।