13 थानों की पुलिस ने अवैध शराब बेचते 24 आरोपियों को पकड़ा, करीब 250 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त

बीते 24 घंटे में जिले के 13 थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की गई। पुलिस ने रात में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 24 आरोपियों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा है। इनसे करीब 250 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। सबसे ज्यादा रहली में 7 मामलों में 62 लीटर शराब के साथ सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है, जिस पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 149 लीटर कच्ची, 67 लीटर देशी और 20 लीटर विदेश अवैध शराब आरोपियों से बरामद की है। जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब नेटवर्क को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इन स्थानों पर पकड़े गए आरोपी

अवैध शराब के मामले में रहली में 7, गौरझामर में 3, मोतीनगर में 3, भानगढ़ में 2 और बीना, बंडा, बहरोल, खिमलासा, खुरई देहात, सानौधा, जैसीनगर व बरायठा में एक-एक आरोपी को अवैध शराब का विक्रय करते हुए पकड़ा गया है। इन स्थानों से पुलिस ने रामनारायण बोहर, मोहन सिंह, रामप्रकाश अहिरवार, सुखसिंह यादव, माया बंजारा, अभय बंजारा, तोहीद खान, गजेन्द्र लोधी, रघुवीर गौड़, हल्ले रैकवार, सूरज जाटव, श्याम केशरवानी, सुनील केशरवानी, सूरज अहिरवार, चंद्रा साहू, धनीराम पटेल, दुर्गेश बिल्थरे, संतोष पटेल, हल्ले यादव, दीपक अहिरवार, नन्ने चढ़ार, मनोज यादव और माधव अहिरवार को गिरफ्तार कर इन पर मामला दर्ज किया है।