फ्लोर मिल पर फिर मिले रंग मसाला जब्त, परिसर सील

खाद्य विभाग ने रविवार को चितेरा ओली स्थित प्रताप फ्लोर मिल पर जांच की। यहां टीम को दो डिब्बों में करीब डेढ़ किलो लाल व हरा रंग रखा मिला। पास में ही पिसे हुए मसाले व अन्य सामान रखा मिला।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद नारायण सरगैंया और उनकी टीम ने यहां से मिर्च, धनिया व हल्दी पावडर के अलावा लाल व हरे रंग का नमूना लिया। टीम ने जांच के बाद 9 हजार रुपए कीमत के 50 किलो पिसे मसाले जब्त कर लिए हैं। श्री सरगैंया ने बताया कि फ्लोर मिल संचालक किशोर कुमार दुसेजा के पास लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। इसी कारण परिसर को सील कर दिया गया।