कांग्रेस के बागियों के लिये बुरी खबर, सपा नहीं देगी टिकट

अभी तक ज्यादातर कांग्रेस के बागी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते थे, क्योंकि सपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास अपना चुनाव चिन्ह भी है ,और उसमें टिकट की नीलामी नहीं होती। कई बार तो सपा वाले खुद ही टिकट लेकर कांग्रेस के बागियों के घर पहुंच जाया करते थे। ऐसा तब होगा जब सपा कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश में चुनाव लडेगी।
वैसे सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव भोपाल में कांग्रेस साथ चुनाव लडने की बात तो कर गये है,लेकिन अभी बात फायनल नहीं है। पिछले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से नाराज होकर बागी बने नेताओं ने सपा से टिकट लेकर कांग्रेस प्रत्याषी के खिलाफ चुनाव लडकर उनके लिये मुश्किलें पैदा कर दी थी, जिस कारण कई प्रत्याशियों को हार तक देखने का सामना करना पडा था। अब ऐसा नहीं होगा, अगर कांग्रेस से समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो जाता है तो कांग्रेस के बागियों को सपा टिकट नहीं देगी, ऐसी स्थिति में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लडना पडेगा।