जेलर और 3 प्रहरी निलंबित, 3 बंदियों को सेंवढ़ा से अन्य जेलों में शिफ्ट किया

हत्या के मामले में बंद आरोपी साहिल गुर्जर की सेवढ़ा उप जेल में धूमधाम से बर्थ डे पार्टी मनाने और उसका वीडियो वायरल होने पर जेल महानिदेशक संजय चौधरी ने जेलर हेमंत नागर व तीन प्रहरियों पुरुषोत्तम पांडे, अंबरीष भदौरिया और परमवीर बघेल को निलंबित कर दिया है।

उप जेल में बंद हत्या के मुख्य आरोपी साहिल गुर्जर को सतना, उसके साथी रामकिंकर को सागर और गोपाल उर्फ लालू ठाकुर को बड़वानी जेल में स्थानांतरित कर दिया है। उपजेल में बर्थ डे पार्टी का मामला 25 दिसंबर का बताया गया है। दैनिक भास्कर ने गत दिवस इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसी के बाद जेल प्रशासन हरकत में आया।

उप जेल में हत्या के मामले में बंद साहिल गुर्जर, रामकिंकर गुर्जर और गोपाल उर्फ लालू ठाकुर सहित छह लोगों पर इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नेतुआपुरा में भर्रोली निवासी संदीप पुत्र शंकर सिंह गुर्जर की हत्या का आरोप है। बताया जाता है कि 25 दिसंबर को साहिल का जन्मदिन था। दोपहर में जब जेल में एक घंटे का अवकाश रहता है तब साहिल अपनी बैरक से बाहर निकलकर मुख्य दरवाजे के पास पहुंच गया। यहां उसके दोस्तों ने एक दर्जन केक का इंतजाम कर रखा था। साहिल ने चाकू लहराते हुए सभी केक काटे और जश्न मनाया।

इसका वीडियो भी बनाया गया। मृतक संदीप के पिता शंकरसिंह ने इस वीडियो को लेकर 26 दिसंबर को एसपी दतिया को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई होती, इससे पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी प्राथमिक जांच का जिम्मा सर्किल जेल ग्वालियर के अधीक्षक मनोज साहू को सौंपा गया। जिनकी रिपोर्ट पर डीजी जेल ने कार्रवाई की।