फल कारोबारी की सड़क हादसे में मौत गुस्साए परिजनों ने लगाया दो घंटे जाम
भिंड रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने गोला का मंदिर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े थे।
चक्काजाम होने के बाद यहां पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे। किसी तरह परिजनों को समझाया। 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई गई और उनकी मांग का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का आश्वासन देकर जाम खुलासा। बुधवार दोपहर करीब 12.30 से दोपहर 2.30 बजे तक जाम रहा। इस वजह से सैकड़ों वाहन फंस गए।
जानकारी के मुताबिक भिंड रोड निवासी लाल सिंह पवैया (50) फल कारोबारी हैं। वह भिंड रोड पर ही फल का ठेला लगाते हैं। मंगलवार को वह पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे, तभी पुरुषोत्तम विहार के पास कार एमपी07 सीजी 6118 के चालक ने टक्कर मार दी। इसमें लाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद शव पीएम हाउस भिजवाया गया। बुधवार को शव काे पीएम होने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव लेकर गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया।
10 दिन पहले हुई थी बेटी की शादी
लाल सिंह की बेटी अर्चना की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। उसकी 4 बेटी और 1 छोटा बेटा है। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसकी पत्नी उर्मिला पर आ गई है। पति की मौत से वह बेसुध हो गई। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पिछले एक सप्ताह से उसकी तबीयत खराब चल रही है।