अब साइकल की सवारी भी करेगा हाथ
मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए संकेत दिया है कि वो भी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि आपने इतने सवाल पूछे हैं, लगता है कि हम लोगों से ज्यादा गठबंधन आप चाहते हैं, इसलिए हम आपकी बात मानेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बसपा और कांग्रेस के गठबंधन के स्पष्ट संकेत तो मिलने लगे हैं और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अब इसे स्वीकार करना शुरू कर दिया है। वहीं गुरुवार को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गठबंधन पर बहुत बात हो गयी है। आप लोगों से कितनी बार बोल चुके हैं, वही बात घुमा-फिराकर क्यों दोबारा बोलें। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि हमसे ज्यादा आप लोग चाहते हो कि गठबंधन हो ही जाए, तो हम आपकी बात मानेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर लौटे हैं और अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी गठबंधन की अटकलों पर सकारात्मक संकेत दिये हैं। इस गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में जारी रखने के आसार हैं।