कांग्रेसः 70 नामों की पहली लिस्ट कभी भी

युवाओं का नारा देने वाली कांग्रेस इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 80 सीटों पर युवाओं को मौका दे सकती है। एआईसीसी ने 2013 की तरह इस बार भी टिकट वितरण की स्क्रीनिंग कमेटी के लिए मधुसूदन मिस्त्री को चेयरमैन बनाया है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जुलाई के आखिरी या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में 70 सीटों के टिकट की घोषणा कर सकती है। बता दें कि ये वो सीटें हैं, जहां पार्टी 2003 से लगातार चुनाव हारती आ रही है। मधुसूदन मिस्त्री पिछले हफ्ते अपनी टीम के साथ दो दिनों के लिए भोपाल दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं, पदाधिकारियों और विधायकों से चर्चा की थी।
वहीं दूसरे दिन उन्होंने टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर टिकट वितरण की गाडलाइन के लिए सुझाव भी मांगे थे। वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि चैयरमेन मिस्त्री ने फीडबैक मांगा है।
सज्जन सिंह ने मिस्त्री को सलाह दी है कि दो बार लगातार हारने वालों को टिकट नहीं देना चाहिए, क्योंकि वह युवाओं को लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कुछ ऐसे वरिष्ठ नेताओं को मौका दिया जाएगा जो अपने क्षेत्र में जातिगत समीकरण या अपने व्यक्तिगत प्रभाव के कारण जीत सकते हैं। बता दें कि टिकट इस बार कोटा परमिट से नहीं बटेंगी।