आलोक अग्रवाल होंगे सीएम उम्मीदवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में आप की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की है।
इंदौर के सुगनी देवी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने शिवराज सरकार को बिजली, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर घेरा। दरअसल, जब केरजरीवाल सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे थे, तभी अचानक बिजली गुल हो गई, इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर चुटली लेते हुए का कि दिल्ली में साढ़े तीन साल में ही जब लोगों को बिजली मिल सकती है तो मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से शिवराज सिंह में प्रदेश के हालात क्यों नहीं बदले।प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हम शिवराज सरकार को सिखाने के लिए तैयार हैं कि बिजली कैसे सस्ती होती है। अगर नहीं सीखना है तो अबकी बार आलोक अग्रवाल आकर बिजली सस्ती कर देंगे।
सभा के दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पार्टी की ओर से स्टॉम्प पेपर पर नोटरी कर एक शपथ पत्र जारी कर आप का घोषणा पत्र जारी किया, जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर तक ले जाएंगे। शपथ पत्र में आप सरकार बनने के बाद किए जाने वाले 30 सबसे महत्वपूर्ण कामों का वादा किया गया है। इनमें किसानी, बिजली, रोजगार, पानी, आदिवासी, पेंशन और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर किए जाने वाले कामों से संबंधित वादे शामिल हैं।