किसान चौपाल में सलोनी सिंह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियाँ
पोहरी | भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा बुधवार को मध्यप्रदेश की 200 ग्रामीण विधानसभा में 1100 चौपाल लगाने एवं चौपाल के माध्यम से किसान की बात किसान के साथ का उद्देश्य लेकर भाजपा किसान मोर्चा किसानों के बीच पहुंची। इसी कार्यक्रम को लेकर पोहरी विधानसभा की ग्राम पंचायत भानगढ़ एवं बछौरा में भी चौपाल का आयोजन हुआ।
चौपाल में भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह ने प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर किसानों की राय एवं सुझाव मांगे। उन्होंने 2003 के पहले की कांग्रेस सरकार की एवं 2003 के वाद जो निरंतर विकास मध्यप्रदेश में हुआ है इसमें किसानों की बिजली देने की बात हो या खाद बीज से जुड़ा मुद्दा, सूखा राहत हो या फसल का बीमा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा सरकार किसानों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सलोनी सिंह ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चाहे वह मध्यप्रदेश की हो या केंद्र की हर वर्ग का ध्यान रखने का काम किया है।
प्रदेश की सड़केंं 2003 से पहले बदहाल अवस्था में थीं और आज गांव-गांव में सड़के पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज सैकड़ों योजनाएं ऐसी हैं जिनका लाभ हम सब को मिल रहा है। कार्यक्रम में किसान हितों की बात करते हुए नेत्री ने कहा कि सरकार ज़ीरो प्रतिशत पर ब्याज देने का काम कर रही है और भावन्तर योजना के माध्यम से किसान हित की पहल की है । इस अवसर पर सोनू बिरथरे, हरनारायण कुशवाह,भरत धाकड़ और पृथ्वीराज जादौन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।