रिचार्ज के नाम पर मोबाइल कारोबारियों को 3 लाख का लगाया चूना

ग्वालियर। हजीरा क्षेत्र में एक युवक ने मोटे कमीशन के नाम पर मोबाइल कारोबारियों को करीब 3 लाख रूपये का चूना लगा दिया। व्यापारियों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हजीरा क्षेत्र में मोबाइल रिचार्ज का कारोबार करने वाले दुकानदारों को एक युवक ने कमीशन का मोटा लालच देकर करीब 3 लाख रूपये का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए व्यापारी जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। इस पर दुकानदार अपनी गुहार लेकर एसपी के पास पहुंचे, एसपी ने उनकी समस्या सुनकर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को करने के निर्देश दिये। दुकानदारों ने शिकायत में बताया कि राहुल गुप्ता निवासी उत्तरप्रदेश काफी दिनों से उनके पास आ रहा था। वह खुद को जेबीएम मल्टी रिचार्ज कंपनी का एएसएम बताता था। रोजाना वह उधार पर बैलेंस कर रहा था। गत दिवस वह दुकानदारों के पास आया और बताया कि आज कंपनी का विशेष ऑफर है और सात से आठ प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। उसकी बात मानकर दुकानदारों ने उससे कई गुना ज्यादा रूपये देकर बैलेंस का ऑर्डर किया। जब उनके पास बैलेंस नहीं आया तो दुकारदारों को शंका हुई और उसकी तलाश की तो पता चला कि वह जिस किराये के मकान में रहता था वह खाली कर चला गया है।