राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में 5 मार्च को मुस्लिम महिला सम्मेलन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब मुस्लिम महिलाएं हुंकार भरेंगीं. अयोध्या में 5 मार्च को मुस्लिम महिला सम्मेलन आयोजित हो रहा है. तुलसी स्मारक सदन में होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करा रहा है. इस सम्मेलान में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक समेत 11 सूत्रीय मांग पेश की जाएगी. सम्मेलन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक महिरध्वज उर्फ मुरारी दास, नादिरा हुसैन, ठाकुर राजा रईस, सैयद हसन कौसर मौजूद रहेंगे.
चुनावी साल में राम मंदिर मुद्दे को गरमाने की फिर से तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए बजरंग दल पूरे देश में रामराज्य रथयात्रा निकाल रहा है. उधर आरएसएस ने नई रणनीति अपनाई है. हाल ही में मेरठ में संघ ने स्वयंसेवकों का समागम आयोजित किया. यहां तीन लाख से ज्यादा स्वयंसेवक इकट्ठा कर संघ ने अपनी ताकत का एहसास कराया.संघ की इस कवायद को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें हाल ही में अयोध्या से शुरू हुई रामराज्य रथयात्रा काशी पहुंची. जगह-जगह स्वागत के बीच हुकुलगंज में मुस्लिम महिलाओं ने आरती उतारकर यात्रा का स्वागत किया. हुकुलगंज में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से मुस्लिम महिलाओं ने आरती उतारकर यात्रा का स्वागत किया.