कार में IPL पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे एक सटोरिए से 6 करोड़ का हिसाब-किताब मिला

थाना मुरार क्षेत्र में 7 नम्बर चौराहा के पास आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा।
दिल्ली व पंजाब के मैच पर पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था, करोड़ों का हिसाब-किताब मिला।
पुलिस टीम को 02 मोबाइल, एक वेन्यू कार तथा 1 लाख 40 हजार रूपये नगद मिले

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को 20 अप्रैल को मिली कि थाना मुरार के 7 नम्बर चौराहा के पास, नारकोटिक्स ऑफिस के सामने एक व्यक्ति वेन्यू कार में आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे व्यक्ति पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। एएसपी (पूर्व/अपराध) के निर्देषो ं के परिपालन में डीएसपी अपराध विजय भदौरिया ने टीआई क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं टीआई मुरार टीआई शैलेन्द्र भार्गव 07 नम्बर चौराहा के पास, नारकोटिक्स ऑफिस के सामने कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा नारकोटिक्स ऑफिस के सामने एक आर्मीे रंग की वेन्यू कार को खड़ा देखा जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा लिया गया। तलाषी लेने पर उसके पास से 2 मोबाइल जिसमें एक वन प्लस तथा दूसरा एप्पल का मिला तथा 1 लाख 40 हजार रूपये नगद मिले। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चैक करने पर उसमें 99भ्नइ वबे साईट खुली मिली जिसे माध्यम से पकड़ा गया व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन करोड़ों का सट्टा खिला रहा था। वह साईट में दिल्ली-पजंाव के मैच पर ऑनलाईन सट्टा चलना पाया गया।

पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि उसके 05 एजेंट है जिसमें 3 बिहार तथा 2 मुरैना के है जिनको आईडी की लिंक उपलब्ध कराई जाती है। उसके अलावा पकड़े गये सटोरिया के 200 ग्राहक हैं जो उससे डायरेक्ट जुड़े हुए हैं। पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को वबे साईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाया जाता है और सट्टा खेलने वाले ग्राहकांे को लाईव मैच का 2 बाल पीछे का मैच शो होता है, जिसका फायदा सट्टेवाज उठाते हैं।