शासन से 5 करोड़ नहीं मिलने पर नगरनिगम ने 18 सड़कों का काम रोका

ग्वालियर. शासन की विशेष निधि से बनने वाली सड़कों का काम नगर निगम ने फिलहाल रोक दिया है। निगम ने उपचुनाव के पहले इन 18 सड़कों का भूमि पूजन सीएम शिवराज सिंह चौहान से करा लिया था, अब शासन ने इन सड़कों को बनाने के लिए राशि का प्रशासकीय स्वीकृति तो दी थी लेकिन राशि नहीं भेजी। इससे 5 करोड़ की इन सड़कों को नहीं बनाया जाएगा। निगम ने जिन 18 सड़कों का काम रोक है उनमें शहर के मुख्य मार्गों की सड़कें भी शामिल है।
नगर निगम ने उपचुनाव से पहले सड़कों के टेंडर करने के बाद कंपनियों से एग्रीमेंट भी करा लिए थे। उन्हें कार्य करने के आदेश तक दिए जा चुके हैं। दो सड़कों पर काम चल रहा है, सड़कों के नहीं बनाने से लोगों को गड्ढे वाली सड़कों से ही गुजरना होगा। सीसीओ प्रेम पचौरी का कहना है कि काम को स्थगित किया गया है।

इन सड़कों के काम रोके

अलकापुरी चौराहे से यशोदा रेसीडेंसी तक, चेतकपुरी से बसंत विहार के कॉर्नर तक, विवेक नगर की गलियों मे डामरीकरण, डीडी नगर एफएएच सेक्टर वसीम अहमद वाली गली में डामरीकरण, मुरार के विभिन्न संतरों में डामरीकरण, मयूर मार्केट की विभिन्न गलियों में डामरीकरण, सिटी सेंटर साइट-1 की गलियों में डामरीकरण, बारादरी चौराहे से शहीद गेट तक सड़क डामरीकरण, मेहरा कॉलोनी से सचिन तेंदुलकर मार्ग सड़क डामरीकरण, चौडीकरण, डिवाइडर एवं नाली निर्माण, आदित्याज होटल से आइटीईएस कॉलेज वाली गली, शीतला सहाय चौराहे से रविशंकर हॉस्टल होते हुए नाका चंद्रबदनी से मांढेर की मामा चौराहे, अशोक कॉलोनी में काल्पी ब्रिज तक, अनुपम नगर एक्सटेशन और कैलाश बिहार में डामरीकरण का काम रोक दिया है।