संभागों में चुनाव अभियान प्रभारी बनाये, सिंधिया को करेंगे रिपोर्ट

भोपाल। मप्र कांग्रेस में फेरबदल की कवायद तेजी से जारी है। इसी के तहत 10 जुलाई से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संभागीय दौरे पर निकल रहे हैं। पहले चरण में वे 5 संभागों का दौरा करेंगे, फिर बाद में 5 और संभागों में जाएंगे।
चुनाव अभियान समिति प्रमुख सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी के 10 संभागों में चुनाव अभियान समिति के प्रभारी घोषित कर दिये हैं। संभागीय समिति में सागर से मुकेश नायक, रीवा से इंद्रजीत पटेल, इंदौर से सज्जन सिंह वर्मा, जबलपुर से विवेक तन्खा, ग्वालियर से रामवरन सिंह गुर्जर, शहडोल से राजमणि पटेल, होशंगाबाद से रामगोपाल राजपूत, चंबल से ह््रदय मोहन जैन और उज्जैन से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को शामिल किया गया है।
चुनाव अभियान समिति की संभाग स्तर की समिति में 19 से लेकर 41 सदस्य रहेंगे। भोपाल संभाग की कमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ अकील को सौंपी गई है। राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रभारी अपनी रिपोर्ट देंगे। समिति की तैयारियों के संबंध में ज्योतिरादित्य नवगठित संभाग स्तरीय समितियों की बैठकें लेंगे। सभी को कार्यकर्ताओं की बैठक करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।