बिल्डर धीरज प्रकाश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किये की माग को लेकर चक्काजाम

ग्वालियर. ठाठीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरपुरा में 5 दिन पूर्व स्वयं को आग लगाने वाले महेश परमार ने मंगलवार की रात दम तोड़ दिया। इससे गुस्साये परिजनों ने शाम 7 बजे लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे थे। उनका आरोप था कि महेश बिल्डर द्वारा बनाये जाने वाले मकानों में टाइल्स लगवाने का काम करता था। बिल्डर ने महेश को 12 लाख रूपये न देकर प्रताडि़त किया था। इस वजह से उसने 28 अक्टूबर को उसके ऑफिस के सामने ही स्वयं को आग के हवाले कर दिया था।

थाना प्रभारी आरबीएस विमल के अनुसार रात लगभग 9 बजे बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज होने पर मृतक के परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। घटना के बाद बिल्डर धीरज प्रकाश अग्रवाल ने भी 30 अक्टूबर को थाने में शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने महेश परमार को न जानने व उसके द्वारा किये गये टाइल्स लगाने के काम का भुगतान किये जाने की बात लिखी है। शिकायत में महेश द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध वसूली की कोशिश किये जाने की शिकायत की है।