156 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर हो सकता हंगामा, सबसे पहले क्यूआरटी रवाना होगी-अमित सांघी, एसपी

ग्वालियर. मप्र के ग्वालियर चंबल संभाग में होने वाले उपचुनाव के लिये मतदान में अब सिर्फ एक दिन शेष है और शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र के 156 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील है। हिंसा की आशंका के कारण पुलिस ने सुरक्षा प्लान में इन्हीं मतदान केन्द्रों पर अधिक ध्यान दिया है। ग्वालियर विधानसभा के कांच मिल, ग्वालियर पूर्व के ठाठीपुर और डबरा विधानसभा के डबरा सिटी इलाके के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अद्धर्यसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा। सोमवार की रात को ही यहां पुलिस बल तैनात कर दिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि जिले के कुल 315 मतदान केन्दों में से 156 अर्द्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल भी मय हथियार के तैनात रहेगा। यहां से 2-2 सिपाही अलग से लगाये गयेहै। जो वीडियो रिकॉर्डिंग करेंग, साथ ही मतदान केन्द्रों के आसपास संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर रिकॉर्डिंग करेंगे। संवेदनशील मतदान केन्द्रों के आसपास 98 मोबाइल वैन सोमवार की रात से ही पेट्रोलिंग करेंगी। इसके अलावा हर थाने की तीन-तीन सेक्टर मोबाइल रहेंगी, जिसमें एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) रहेगी। कहीं से हंगामे की सूचना आने पर क्यूआरटी सबसे पहले रवाना होगी । एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी6-6 पुलिस कर्मियों के साथ पेट्रलिंग करेंगे। मतदान के दौरान सुरक्षा में 5500 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।