बदली परिपाटी में कांग्रेस, सिंधिया ने मनीष राजपूत को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भोपाल। कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में आने के बाद पार्टी की कार्यशैली में बदलाव नजर आने लगा है। जमीनी और मेहनती कार्यकर्ताओं को महत्व मिलने लगा है। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही कुछ नजर आने लगा है। चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समिति का समन्वयक एक जमीनी कार्यकर्ता को बनाया है
आमतौर पर माना जाता है कि कांग्रेस में राजनीति वही व्यक्ति कर सकता है, जिसका कोई गॉडफादर हो। पद और टिकट उसी व्यक्ति को मिलता है, जो खानदानी या राजनेता का करीबी हो। मगर बीते दिनों हुए कुछ फैसले इससे इतर रहे हैं। युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव को बनाया गया है। केशव लंबे समय तक जमीनी स्तर पर काम करते रहे, इसके बाद मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था और अब सिंधिया ने प्रचार अभियान समिति का समन्वयक मनीष राजपूत को बनाया है
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख मानक अग्रवाल ने बताया कि सिंधिया ने प्रचार समिति का समन्वयक राजपूत को बनाया है। समिति की बैठक में राजपूत का सदस्यों से परिचय भी सिंधिया द्वारा कराया गया। प्रचार अभियान समिति के सदस्य और विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि समिति की बैठक में निर्णय हुआ है कि प्रचार के लिए निचले स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी