सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी

सीएम शिवराज सिंह की सक्रियता बढ़ती देखकर कांग्रेस ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को आक्रमक प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।
दरअसल, कांग्रेस के तमाम नेताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही एक ऐसे नेता है, जो भीड़ जुटाने और लोगों को आकर्षित करने के साथ साथ दमदार शैली में भाषण देकर सीएम शिवराज को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अपनी सहज और सरल भाषण शैली से लोगों को रिझाने वाले सीएम शिवराज सिंधिया का मुकाबला अब जोश और उत्साह से भरी ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाषण शैली से देखने को मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह जहां जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 14 जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन से शुरू करने वाले हैं। तो अपने दौरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ओरछा में रामराजा की शरण में पहुंचेंगे। कुल मिलाकर इस दौरे को सीएम शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इस बार चुनाव में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ आक्रमक रणनीति तैयार करते हुए हर रणनीति का जवाब दे रही है।
इन दौरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया हर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उनके उत्साहवर्धन के लिए वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे की पहले से कोई पूर्व तैयारी नहीं थी। लेकिन सीएम शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा की घोषणा होते ही आनन-फानन में ज्योतिरादित्य सिंधिया का 9 दिन का मध्यप्रदेश दौरा तय किया गया है। इस दौरे की रूपरेखा पिछले दिनों भोपाल में हुई चुनाव अभियान समिति की बैठक में बनायी गयी थी।