कमलनाथ को राक्षस, पागल, शराबी, कबाड़ी, लुच्चा-लफंगा कहने पर इमरीत देवी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा
भोपाल. कमलनाथ के आयटम वाले बयान से इमरती देवी इतनी प्रभावित हो गई की लंबे समय से राजनीतिक में होने के बावजूद भी वह लगातार शब्दों की मर्यादा लांघ रही है। आयटम बोलने के बादले इमरती देवी ने कमलनाथ को क्या कुछ नहीं बोला है।
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा
आयटम वाले विवादित बयान के जवाब में इमरती देवी ने कमलनाथ की मां-बहन को बंगाल का आइटम कहा था। वह उन्होंने कमलनाथ को राक्षस, पागल, गंदा आदमी, शराबी, कबाड़ी, लुच्चा-लफंगा और बंगाली आइटम बोल चुकी है जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने इमरती देवी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर विवादित टिप्पणी करने को लेकर 48 घंटे में जवाब मांगा है।