दिग्गी चुनाव लड़ने के लिए तैयार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने एक राष्ट्रीय चैनल से कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन मैं मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा।
हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा, पहले मैं बता दूं कि हिंदुत्व शब्द सावरकर जी ने इजाद किया। इसका धर्म से लेना देना नहीं है। मैं एक सात्विक हिंदू हूं, सनातन धर्मी हूं, मैं खुद हिंदू हूं, मैं कैसे कह सकता हूं कि हिंदू आतंकवाद? कोई धर्म आतंकवाद का पक्षधर नहीं हो सकता। कोई धर्म हिंसा के लिए प्रेरित नहीं करता। पहली बात तो हमारा धर्म सनातन धर्म है हिंदू धर्म नहीं।
हमारे वेद पुराणों में भी सनातन धर्म का जिक्र है। मैं तो इस बात का भी विरोध करता हूं कि बीजेपी के लोग नारा जय श्रीराम का क्यों लगाते हैं, सीता जी को क्यों भूल जाते हैं। सिया राम का नारा लगाएं। ये लोग धार्मिक नहीं है। ये धर्मान्धता फैलाते हैं और धर्मान्धता से नफरत फैलती है। उन्होंने कहा कि मुझसे बड़ा धार्मिक व्यक्ति बीजेपी में नहीं मिलेगा।