इस दिन महाकाल के दर्शन कर जनता से आशीर्वाद लेने निकलेंगे शिवराज

प्रदेश में 4थी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही भाजपा प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों में एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही हैं। इस यात्रा की शुरुआत 14 जुलाई को उज्जैन से होगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यात्रा प्रदेश के तमाम 230 विधानसभा क्षेत्रों में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा को लगातार पिछले तीन विधानसभा चुनावों से प्रदेश की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि सीएम ने भी अपने कार्यकाल में प्रदेशवासियों के विकास की एक नई परिपाटी शुरू की है, जिसकी वजह से जनता से उनका रिश्ता परिवार के एक सदस्य जिसमें भाई, बेटा और मामा के रूप में स्थापित हुआ है और वे प्रदेश के सच्चे जननायक के रूप में उभरे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भगवान महाकालेश्वर की पूजा कर उज्जैन से अपनी तीसरी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस मौके पर उज्जैन में एक बडी जनसभा होगी। जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे। अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

तीन चरणों में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा
राकेश सिंह ने कहा जनआशीर्वाद यात्रा तीन चरणों में प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। 14 जुलाई से शुरु होने वाली इस यात्रा का समापन 25 सितम्बर को भोपाल में होने वाले विशाल कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। यात्रा की तैयारियां संभाग और विधानसभा स्तर पर शुरू हो गयी है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को जनआशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। अजय प्रताप सिंह को संयोजक और मंत्री विश्वास सारंग और पंकज जोशी को सह संयोजक बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री सप्ताह में चार दिन जनआशीर्वाद यात्रा करेंगे।